• Latest Posts

    राजी खुशी से

     

    happily-agree

    राजी खुशी से 


    मैडम जूली को खबर लग चुकी थी कि किसी लफंगे ने उसकी बेटी डॉली के साथ अनुचित हरकत की है। घर लौटने पर डॉली ने चुंबन की बात स्वीकार भी कर ली। जूली ने पूछा- कहाँ लिया उसने चुंबन?

    डॉली बोली- मेरे होंठों पर ।

    जूली भडकी - अरी कम्बख्त ! मेरा मतलब है, उस वक्त तू कहाँ थी ?

    डॉली ने बताया उसकी बाँहों में ।


    No comments