Tuesday, July 15.
  • Latest Posts

    नीना और ज्ञानी तोता !

     

    Nina-and-the-wise-parrot

    नीना और ज्ञानी तोता !


    नीना अपने ड्राइंग रूम में अशोक के साथ बैठी थी । मौसम मादक था । रोशनियाँ मध्दिम थीं और घर थामा उत्तेजक संगीत लहराया, तो अशोक ने हिम्मत करके नीना को अपनी बाँहों में भरकर उसके अधर चूम लिए । नीना ने बड़ी अदा से कुछ कहने को मुँह खोला ही था कि कोने में टंगे का पिंजरे का तोता पहले ही बोल पड़ा - सुनो तुम पहले मर्द हो जिसने मेरा चुंबन लिया है।


    No comments