• Latest Posts

    वास्तुशास्त्र - घर में कार का शेड कहाँ बनवाएं


     घर में कार का शेड कहाँ बनवाएं 

    कार शेड कार एक वजनदार चीज है। इसलिए इसे नैरुति में ही रखना वास्तु के अनुसार शुभ प्रद होगा। पूरब और उत्तर गृहवालों को नैरुति में कार शेड बनाना मुश्किल होगा। अतः नैरुति के बजाय अन्य स्थानों में ठहराने का प्रबन्ध करना है। पूरब गृहवाले पूरब आग्नेय मे या जगह हो तो उत्तर वायुव्य में कार शेड बना सकते हैं। लेकिन इसे मुख्य गृह तथा पूरब की दीवार को छुए बिना आग्नेय में बनाना होगा। अगर यह शेड दक्षिणी दीवार को लगा तो भी कुछ परवाह नहीं। उत्तर गृह वााले वायुव्य हिस्से में शेड का निर्माण कर सकते हैं। लेकिन प्रधान गृह तथा उत्तर वायुव्य दीवार को यह शेड नहीं लगना होगा। 

        दक्षिण गृह वाले नैरुति में कुछ जगह छोडकर शेड बना सकते हैं। यदि नैरुति में जगह छोडना पसन्द न होतो वायुव्य में कार शेड बना सकते हैं। यदि वायव्य में कार शेड बनाने योग्य स्थान न होतो दक्षिण आग्नेय में बना सकते हैं। किसी भी हालत में ईशान्य में कार को नहीं ठहरा सकते। पश्चिमी गृह वाले नैरुति में कुछ जगह छोडकर घर का निर्माण कर सकते हैं। यदि नैरुति में जगह न हो तो आग्नेय हिस्से में कार शेड बना सकते हैं। उदाः

    No comments