• Latest Posts

    प्रश्न- ओशो हमको विरोध करना चाहिए उस शक्ति का जो विश्वास प्रचारित कर रही है।

    Question-Osho-we-should-oppose-the-power-which-the-faith-is-propagating


    प्रश्न- हमको विरोध करना चाहिए उस शक्ति का जो विश्वास प्रचारित कर रही है। 

    ओशो--सभी शक्तियां विश्वास का प्रचार कर रही है, सभी धर्म कर रहे हैं। वह कम ज्यादा हो सकता है। लड़ाई सभी विश्वासियों की है। और ऐसी लड़ाई कभी नहीं थी, यानी जिस लड़ाई की मैं बात कर रहा हूं। हमेशा लड़ाई ऐसी थी कि एक विश्वास करनेवाले वर्ग की दूसरे विश्वास करनेवाले वर्ग से लड़ाई थी मैं जिस लड़ाई की बात करता है, यह कोई वर्ग नहीं है, और समस्त विश्वास करनेवालों से लड़ाई है। यह लड़ाई बिलकुल नए ढंग का मोर्चा है, इसलिए इसमें दिक्कतें भी नए प्रकार की हैं। इसमें कठिनाइयां हैं। हम भी जो कन्वर्ट नहीं कर रहे हैं, किसी को कहने का कि तुम यह हो जाओ, कि तुम वह मत रह जाओ। किंतु अगर उसे हमारी बात समझ में आती है, तो वह न हिंदू रह जाएगा, न मुसलमान रह जाएगा। असली लड़ाई हमारी मुसलमान से भी है, हिंदू से भी है। एक मुसलमान अगर मेरी बात समझता है, तो वह मुसलमान रह जाएगा। तो मेरा तो हिंदू भी दुश्मन हो जाएगा, मुसलमान भी दुश्मन हो जाएगा। पुरानी लड़ाई ऐसी थी कि हिंदू को मुसलमान बनाया जा रहा था तो कम से कम मुसलमान तो उसके साथ। हिंद दुश्मन होता था, कोई फिकर नहीं। 

    No comments