• Latest Posts

    वास्तुशास्त्र - स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए शौचालय निर्माण के समय इन 7 बातों का रखें ख़याल

    Vastu-Shastra-Keep-these-7-things-in-mind-while-constructing-toilets-for-good-health?
     

     स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए शौचालय निर्माण के समय इन 7 बातों का रखें ख़याल

    शौचालय 

    1. शौचालय हो या उसकी खाई किसी भी हालत में ईशान्य में नहीं बना सकते। आग्नेय, वायुव्य तथा पूरब की ओर ही इसे बनाना चाहिए। आग्नेय में दक्षिणी दीवार से सटे हुए या घर के पूर्व आग्नेय कमरे के पूर्वी दीवार को छुए बिना (मुख्य गृह को छुए बिना) बना सकते हैं। लेकिन शौचालय से घर के बीच की खाली जगह से शौचालय से पूर्वी प्रहरी के बीच की खाली जगह ज्यादा होना अनिवार्य है। 

    2. शौचालय अगर बाहरी हिस्से में बनाना चाहे तो, घर से भी उपरी सतह पर नहीं बनाना चाहिए। 
    3. शौचालय की खाई आग्नेय में ही खोदना हो तो पूर्वी आग्नेय में खुदवा सकते हो। 
    4. यदि उत्तर में शौचालय बनाना है तो, वायुव्य में पश्चिमी दीवार को लगाकर उत्तरी सरहद को छुए बिना उत्तर वायुव्य में मुख्य गृह को छुए बिना बना सकते हो। 
    5. शौचालय से प्रधान गृह तक की दूरी से शौचालय से उत्तरी प्रहरी के बीच की दूरी ज्यादा होना चाहिए। किसी भी हालत में शौचालय की खाई ईशान्य अथवा नैरुति में नहीं बना सकते । उत्तर वायुव्य, पूर्व आग्नेय के अलावा प्रधान गृह के वायुव्य तथा आग्नेय हिस्सों में बनाले सकते हैं। 
    6. शौचालय की खाई किसी भी हालत में प्रधान द्वार के सामने न आयें। शौचालय की खाई पूर्व अथवा उत्तरी दिशाओं में ही खोदना है। 
    7. शौचालय में उत्तर तथा दक्षिणी ओर मुँह कर बैठने का इन्तजाम करना है।

    No comments