प्रश्न--ओशो ये एलीमेंट्री बातें हैं?
प्रश्न--ये एलीमेंट्री बातें हैं?
ओशो--एलीमेंट्री ही बातें कर रहा हूं। एलीमेंट्री बात करने की ही जरूरत है। यह मैं कह ही नहीं रहा हूं, यह तुम ही बार-बार कहते हो न कि इट हैज बीन सेड? जैसे ही इसको हम कहते हैं कि यह कही गयी है, फेलो की गयी है, तो मुझसे विरोध क्या है? फिर तुम मुझसे बात क्या कर रहे हो? फिर तुम्हें पहले से ही बिलकुल चुप होना है। मेरा मतलब आप समझे? मैं जो कह रहा हूं, वही यदि कहा गया है, वह माना गया है, तब तो मुझसे बात करने का सवाल ही नहीं उठता। बात ही नहीं करना चाहिए।
No comments