वास्तुशास्त्र - शापिंग काम्प्लैक्स का निर्माण करवा रहे हैं ? तो जान ले ये बातें
शापिंग काम्प्लैक्स का निर्माण करवा रहे हैं ? तो जान ले ये बातें
कई दूकानों के समुदाय को शापिंग काम्प्लैक्स कहते हैं। इस में दूकानों के बजाय दफतर, छोटे से होटल आदि भी हो
सकते हैं। इस समुदाय के ईशान्य में गड्ढा तथा उत्तर में खाली जगह का होना अनिवार्य है। इस "काम्प्लैक्स" के नैरुति की अर्थात पश्चिम एवं दक्षिण की दीवारें मजबूत होना है। समुदाय में होने वाली दूकानें परस्पर एक दूसरे के आमने सामने न होना चाहिए। ऐसा होने से एक दूसरे के कोने लगकर वास्तु की हानी होगी। अतः निर्माण से पहले ही ठीक तरह की प्रणाली बनवाकर श्रेष्ट रीति से बना लेना चाहिए। फलस्वरूप काम्प्लैक्स के मालिक को किसी प्रकार की आपत्ति के बिना हर माह किराया वसूल होगा। आपस में झगडे फसाद न होंगे। पुलिस एवं वकीलों के चक्कर न लगाना पडेगा।


No comments