• Latest Posts

    अभिनेत्री विद्या बालन ने किस वायरस को बताया कोरोना से भी खतरनाक

    Actress-Vidya-Balan-told-which-virus-is-more-dangerous-than-corona

    अभिनेत्री विद्या बालन ने किस वायरस को बताया कोरोना से भी खतरनाक 

    पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रही है। फिलहाल इससे बचने का एक ही तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग। बॉलीवुड सितारों ने इस मौके पर सभी को जागरूक करने का काम किया। सोशल मीडिया के जरिए वो अपने प्रशंसकों से सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने के लिए कह रहे हैं। एक ओर सभी लोग कोरोना से परेशान हैं तो वहीं इस बीच एक और 'वायरस' तेजी से फैलता जा रहा है। इस बारे में अभिनेत्री विद्या बालन बता रही हैं साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है इसका भी जिक्र उन्होंने किया।

    एक वीडियो संदेश में विद्या ने इस 'वायरस' के बारे में विस्तार से बताया। विद्या के साथ अभिनेता मानव कौल भी इस मुहिम में साथ जुड़े। दरअसल इस 'वायरस' का नाम है 'अफवाह का वायरस'। जिसे कई बार लोग बिना सच्चाई जाने सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करते चले जाते हैं।

    विद्या कहती हैं कि पता है दुनिया में कोरोना वायरस के अलावा एक और 'वायरस' चारों ओर फैल गया है। इंडिया में तो और भी, ये 'वायरस' है 'अफवाह वायरस'। सोशल मीडिया के जरिए लोग फॉरवर्ड का बटन दबाकर उसे फैलाने का काम करते हैं।' इसके आगे मानव कौल और विद्या बालन साथ में कहते हैं कि 'कोरोना तो फैल गया लेकिन अफवाह वायरस को नहीं फैलने देना है।

    वीडियो में विद्या फोन से दूरी बनाने के लिए कहती हैं। विद्या ने वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- 'दुनिया में एक नया 'वायरस' तेजी से फैल रहा है। इसे रोकिए इससे पहले कि ये ज्यादा नुकसान पहुंचाए।'

    No comments