• Latest Posts

    पंजाबी जाट और पंजाबी टेलीफोन

     

    punjabi-jaat-and-punjabi-telephone


    पंजाबी जाट और पंजाबी टेलीफोन


    हिन्दोस्तान से ताजा-ताजा विलायत पहुंचा एक पंजाबी जाट लंदन के एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी पर लगा। वहां उसे काम करते कुछ ही दिन हुए थे कि एक रोज मैनेजर ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और बताया कि पंजाब से उसके भाई का फोन था । वेटर ने रिसीव किया और काफी देर टूटी-फूटी अंग्रेजी में अपने भाई से बात करता रहा। आखिरकार उसने फोन रखा तो मैनेजर ने उससे पूछा- अपने भाई से अंग्रेजी में बात क्यों की?

    अपनी जुबान में क्यों नहीं की?

    साहब जी - वेटर हकबकाया - सा बोला- अब मुझे क्या मालूम था कि आपका टेलीफोन पंजाबी भी बोलता है।

    No comments