• Latest Posts

    मॉड लड़की !

     

    Mod Girl!


    मॉड लड़की !


    'क्यूँ मिस्टर! अपने बाडे में मेरे जैसी मॉड लड़की को गइया दुहते देखकर तुम्हें अंभा नहीं हो रहा है?

    किसानपुत्र ने कहा - 'अचंभा नहीं, तुम्हें वक्त बरबाद करते देखकर तुम पर तरस आ रहा है। सिटी गर्ल ने तमतमाकर कहा- क्यूँ ? तरस क्यूँ ? किसानपुत्र ने कहा- जिसे तुम गइया कह रही हो, वह बैल है।

    No comments