• Latest Posts

    यूनिवर्सिटी की परीक्षा

     

    university-exam


    यूनिवर्सिटी की परीक्षा


    सरदारजी यूनिवसटी की परीक्षा देने गए। प्रश्नों के उत्तर केवल हां या नहीं में देने थे। पर्चा पढ़ने के बाद सरदारजी ने जेब से सिक्का निकाला और टॉस करने लगे । हेड आता तो सरदारजी हां में उत्तर देते नहीं तो नहीं। उन्होंने पर्चा आधे घंटे में पूरा कर लिया और बैठ गए। काफी देर तक बैठने के बाद वे फिर से टॉस करने लगे। समय समाप्त होते ही परीक्षक ने कॉपी छिन ली। जब बाहर सरदारजी से पर्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- 'अरे मैंने पर्चा आधे घंटे में ही खत्म कर दिया था लेकिन जब मैं उत्तर चेक कर रहा था तो परीक्षक ने कॉपी ही छिन ली।


    No comments