• Latest Posts

    वाह रे भईया हेनरी

     

    wow-brother-henry


    वाह रे भईया हेनरी 


    टॉम : बधाई हेनरी ! क्या जबरदस्त स्पोर्ट्स कार है! ऐ सुनो, तनखा बढ़ गई क्या तुम्हारी ?

    हेनरी : न रे भइया। बात दरअसल यूँ है कि परसों अपने राम पैदल चले जा रहे थे। तभी एक सुंदर सलोनी ने अपनी कार रोकी और दे दी हमें लिप्ट ।

    टॉम : सुंदर सलोनी ने लिप्ट दे दी ? फिर...?

    हेनरी : फिर क्या। ले गई हमें दूर, सुनसान में और एक जगह रुककर उसने अपना एक-एक कपड़ा उतार डाला।

    टॉम : फिर भइयाँ ? फिर??

    हेनरी : फिर बोली ऐई! ले लो, तम्हें जो भी चाहिए। और टॉम भइया, मैंने तो कार ले ली।

    टॉम - हद है यार तुम एकदम मूर्ख निकले। कार ले ली ?

    हेनरी : मूर्ख क्यूँ भइया? कार नहीं थी मेरे पास, तो ले ली। अगर उसके कपड़े ले लेता, तो उन कपड़ों का मैं क्या करता भला?

    No comments