• Latest Posts

    अनपढ़ शेर

     

    illiterate-lion

    अनपढ़ शेर


    टन्नू ने जंगल में शेर पर बंदूक तानी थी कि शेर ने फुर्ती से झपट्टा मारकर बंदूक दूर गिरा दी। एक झापड़ मारा टन्नू को और 

    शेर ने कहा- बोर्ड नहीं पढ़ा कि यहाँ शिकार करना मना है ।

    टन्नू ने बोर्ड पढ़कर सॉरी कहा, और जाने लगा।

    शेर ने कहा ठहरो- 'अब मैं तुम्हारा शिकार करूँगा।

    टन्नू ने कहा- ऐसा कैसे ? बोर्ड पर तो मनाही लिखी है।

    शेर - लापरवाही से लिखी होगी, बाश्शाओ । अपन तो अनपढ़ हैं।__हा-हा-हा!

    और वह टन्नू पर टूट पड़ा।

    No comments