अनपढ़ शेर
अनपढ़ शेर
टन्नू ने जंगल में शेर पर बंदूक तानी थी कि शेर ने फुर्ती से झपट्टा मारकर बंदूक दूर गिरा दी। एक झापड़ मारा टन्नू को और
शेर ने कहा- बोर्ड नहीं पढ़ा कि यहाँ शिकार करना मना है ।
टन्नू ने बोर्ड पढ़कर सॉरी कहा, और जाने लगा।
शेर ने कहा ठहरो- 'अब मैं तुम्हारा शिकार करूँगा।
टन्नू ने कहा- ऐसा कैसे ? बोर्ड पर तो मनाही लिखी है।
शेर - लापरवाही से लिखी होगी, बाश्शाओ । अपन तो अनपढ़ हैं।__हा-हा-हा!
और वह टन्नू पर टूट पड़ा।

No comments