परेशां दामाद
परेशां दामाद
एक व्यक्ति के यहाँ डकैतों ने धावा बोल दिया। जब वे सारा सामान लूटकर ट्रक में लादने लगे तो उस व्यक्ति ने एक संदूक की ओर इशारा करते हुए कहा- भैया इसे भी अपने साथ ले जाओ।
एक डकैत ने मजाक करते हुए कहा- क्या इसमें तेरी बीवी बैठी है?
व्यक्ति ने कहा- नहीं, वो तो गोदरेज की आलमारी में गई, इसमें मेरी सास छुपकर बैठी है।

No comments