• Latest Posts

    चंदूजी और तकिया कलाम

     

    Chanduji-and-Takia-Kalam

    चंदूजी और तकिया कलाम 


    बात-बात में यह बात बोलते थे- 'इससे भी बुरा हो सकता था।

    एक बार उनका एक दोस्त घबराया हुआ आया और बोला- चंदू! आज तो गजब हो गया। मैंने अपनी बीवी को पड़ोसी के साथ रोमांस करते देख लिया, तो दोनों का खून कर दिया...!

    चंदूजी ने अपना परिचित वाक्य दोहराया- 'दोस्त इससे भी बुरा हो सकता था।

    दोस्त जल-भुनकर बोला- हद है यार मेरे हाथों दो का खून हुआ, पुलिस मेरे पीछे लगी है। मैं भागता फिर रहा हूँ ....! तुम्हीं कहो, इससे भी बुरा और क्या हो सकता था?

    चंदूजी ने कहा- 'अगर तुम एक घंटा पहले घर पहुँचते तो बजाय पड़ोसी के मैं मारा जाता।


    No comments