• Latest Posts

    वीकेंड के लिए

     

    for the weekend


    वीकेंड के लिए 


    मेरा दोस्त रवि कामदार एक शुक्रवार को अपनी नई नवेली गर्लफ्रेंड को लेकर एक ज्वैलर के शोरूम में गया और कहा, ” भईया, मेरी स्वीट हार्ट के लिए एक सुन्दर सी अंगूठी दिखाओ .”

    सेल्समेन ने एक अंगूठी निकाली और कहा, ”ये देखिए सर, कितनी सुन्दर है. सिर्फ 5000 रुपये.” रवि बोला, ”बस ! अरे यार थोड़े ढंग की दिखाओ "

    सेल्समेन खुश हो गया. एक और अंगूठी निकाली और बोला, ”ये देखिए सर. एकदम आपके क्लास की. कीमत 25000 रूपये.” रवि बोला, ” बस यह ठीक है. ये लीजिए 25000 का चेक . आप सोमवार को बैंक में एकबार चेक करवा लेना. हम अंगूठी फिर ले जाएंगे.”

    सोमवार को सेल्समेन ने रवि को फोन किया, "सरजी, आपकी बेंक में तो बेलेंस ही नही है!” रवि बोला, "कोई बात नहीं, लेकिन मैरा वीकेंड बडा मजेदार गुजरा”

    No comments