• Latest Posts

    अलीबाबा और चालीस चोर और प्रेग्नेन्ट प्रेमा

     

    alibaba-and-forty-thieves-and-pregnant-prema


    अलीबाबा और चालीस चोर और प्रेग्नेन्ट प्रेमा


    जच्चाखाने के लाइन से बिछे पलंग पर कुछ बन चुकी और कुछ बनने वाली माताएँ बतिया रही थीं। 

    लीला बोली -- क्या संयोग है! मैंने दो जासूस फिल्म देखी थी और मुझे जुड़वाँ बालक प्राप्त हो गए।

    नीना बोली- 'ओहो... तभी मुझे तीन पुत्र हुए क्योंकि मैंने ठीक पहले 'अमर अकबर एंथोनी देखी थी।

    अचानक प्रेग्नेन्ट प्रेमा चीख पड़ी - हाय ! गजब हो जाएगा। मैंने कल ही 'अलीबाबा और चालीस चोर देखी है ।


    No comments