हडबड़ी में गडबड़ी और गडबड़ी में हडबड़ी
हडबड़ी में गडबड़ी और गडबड़ी में हडबड़ी
टन्नूजी नर्सिंग होम में बेचैनी से टहल रहे थे। तभी एक नर्स एक नवजात शिशु को कपड़े में लपेटे हुए लेकर आई - मुबारक हो सर ! लड़की हुई है।
नूजी ने बेसब्री से शिशु को देखा, टटोला और बोले - कहाँ है लड़की?
यह तो लड़का है।
नर्स झल्लाकर बोली - देखिए मिस्टर, पहली बात तो यह सौ फीसदी लड़की है! और दूसरी बात मेहरबानी करके मेरी उँगली छोड़ दीजिए।
No comments