• Latest Posts

    हडबड़ी में गडबड़ी और गडबड़ी में हडबड़ी

    chaos-in-chaos-and-chaos-in-chaos


    हडबड़ी में गडबड़ी और गडबड़ी में हडबड़ी


    टन्नूजी नर्सिंग होम में बेचैनी से टहल रहे थे। तभी एक नर्स एक नवजात शिशु को कपड़े में लपेटे हुए लेकर आई - मुबारक हो सर ! लड़की हुई है।

    नूजी ने बेसब्री से शिशु को देखा, टटोला और बोले - कहाँ है लड़की?

    यह तो लड़का है।

    नर्स झल्लाकर बोली - देखिए मिस्टर, पहली बात तो यह सौ फीसदी लड़की है! और दूसरी बात मेहरबानी करके मेरी उँगली छोड़ दीजिए।


    No comments