तीखी हरे धनिये की चटनी
तीखी हरे धनिये की चटनी
सामग्री -
- हरा धनिया(green coriander) -100 ग्राम
- टमाटर (tomatoes)- 1 छोटा
- हरी मिर्च (Green chilli)-4 या 5 जितना तीखा चाहते हैं
- काली मिर्च (Black pepper)-आधा छोटी चम्मच
- सेंधा नमक (rock salt) -स्वादानुसार
- नींबू का रस( Lemon juice) -आधा चम्मच
विधि -
सबसे पहले हरे धनिये और टमाटर हरी मिर्च को अच्छे से धोकर मोटा -मोटा काट ले सभी सामिग्री को मिक्सी में डालकर सेंधा नमक व काली मिर्च डाल कर पीस ले और फिर उसमे नींबू डाल कर कुटू की पकोड़े या पराठे या पूरी के साथ सर्व करे
No comments