• Latest Posts

    काली मिर्च का जादू

    black pepper magic


     काली मिर्च का जादू

    पेट के रोग-

    तीन सौ ग्राम काली मिर्च चीनी के बर्तन मे डालें और इसमे लाहारी नमक पचहत्तर ग्राम वारीक पीस कर डालें। फिर पचहत्तर ग्राम तेजाब गधक और तीन मौ ग्राम नीव का रस डाल कर चीनी के दूसरे 'प्याले से ढक दें । जब सारा पानी मिचों के अन्दर ही मूख जाएं और मिर्च बिल्कुल खुश्क हो जाएँ तो शीशी मे मम्भाल कर रख लें।

    सेवन-विधि-भोजन के पश्चात् पांच से सात मिर्च खाएँ। यह खाई हुई खुराक को खूब हजम कर देती हैं, और खाने में भी बहुत स्वादु होती हैं।

    लाभ- पेट-दर्द, सूल, भूख न लगना इत्यादि शिकायतो में अत्यन्त लाभदायक है।

    बदहज़मी-

    पाक के ताजा फल 150 ग्राम, काली मिर्च पचहत्तर ग्राम, काला नमक पचहत्तर ग्राम-तीनो चीजें नारीक पीमार जगली बैर पे बरावर गोलियां बना लें। 

    लाभ-हर प्रकार की कब्ज, पेट-दर्द वायुगोना, वायुशूल, बदहज़मी तथा पेट के दूसरे विकारो के लिए गमवाण औषधि है। एक मे चार गोली तक ताजा पानी के साथ दें। जिन लोगो को कटज पीर बादी की पुगनी शिकायत हो, उनको भोजन के पश्चात् एक-एक गोली कुछ समय तक देना अत्यन्त लाभदायक है।

    हैजा-

    काली मिर्च तीस ग्राम, हीग पन्द्रह ग्राम, नापूर पन्द्रह ग्राम, अफीम सब कूट कर दो सौ-ग्राम आक के फूल मे जग्ल करें और जगली वेर के वराबर गोलिया बना लें।

    सेवन-विधि-एक या दो गोली अकं पोदीना के साथ दे ।

    No comments