फिल्म गेम ओवर ने अभिनेत्री तापसी पन्नू के सोचने के ढंग को बदला
फिल्म गेम ओवर ने अभिनेत्री तापसी पन्नू के सोचने के ढंग को बदला
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने कई लीग से हटकर फिल्में भी की हैं। उनमें से एक फिल्म गेम ओवर भी हैं। पिछले साल आई मनोवैज्ञानिक रोमांच से भरपूर तापसी पन्नू की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। तापसी पन्नू ने अब खुलासा किया है कि फिल्म गेम ओवर उनकी जिंदगी और फिल्मी करियर की बेहद खास फिल्मों में से एक हैं।तापसी पन्नू ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद खास पोस्ट साझा किया है। उनके पोस्ट में वह फिल्म गेम ओवर के किरदार में दिखाई दे रही हैं। साझा की गई तस्वीर में तापसी पन्नू व्हीलचेयर पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि फिल्म गेम ओवर से उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे अहम पाठ सीखा है।
तापसी पन्नू ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम सभी की दो जिंदगी होती हैं। आपकी दूसरी जिंदगी तभी शुरू होते हो जब पहली छोड़ देते हो। उस समय जो मैंने लिफाफा पकड़ा हुआ था और उसमें जो लिखा था पहली बार में उसको पढ़ना मुश्किल था। मुझे इस पल में जीने का यकीन है। ऐसा नहीं है कि इससे पहले मेरी कोई योजना नहीं थी'।

No comments