पत्नी के नाम !
पत्नी के नाम !
तीन सेल्समैन बातें कर रहे थे।
पहला बोला- मैंने अपनी पत्नी का नाम मौसमी रखा है। क्योंकि वह मौसम की तरह नित नए रंग बदलती है।
दूसरा बोला- मैंने अपनी पत्नी का नाम घडी रखा है, क्योंकि वह समय की बहुत पाबंद है।
तीसरा बोला- मैंने अपनी पत्नी का नाम डेली रखा है। क्योंकि एक दिन भी अगर मैं चूक जाउँ तो मुझे पर संदेह कर-करके मेरी जान निकाल देती है।

No comments