• Latest Posts

    बिहार की बिमारी

     

    Bihars-disease

    बिहार की बिमारी 


    एक बार एक शहरी आदमी दरभंगा जाने के लिए दिल्ली से चलकर पटना पहुंचा और वहां एक व्यक्ति से पूछा- भाईसाहब, दरभंगा यही रास्ता जाता है? 

    उस व्यक्ति ने जवाब दिया- तो? 

    फिर आगे मुजफ्फरपुर पहुंचकर उसने दूसरे व्यक्ति से यही प्रश्न किया। तो उसने भी वही जवाब दिया- तो? 

    दरभंगा पहुंचकर भी उसने यही प्रश्न तीसरे व्यक्ति से किया, तो वहां मिले व्यक्ति जवाब दिया - भाई मेरे, यही दरभंगा है। 

    इस पर शहरी आदमी ने राहत की सांस ली और उससे पूछा- भाईसाहब, आप एक बात बताएंगे कि बिहार में सबको तो-तो की बीमारी है क्या? तीसरा व्यक्ति- वो सब अनपढ़ - गंवार होंगे।

    शहरी- तो आप पढे-लिखे हैं।

    तीसरा व्यक्ति- तो?

    No comments