• Latest Posts

    मास्टरजी और कुम्भकर्ण....

     

    Masterji-and-Kumbhakarna....


    मास्टरजी और कुम्भकर्ण....


    क्लास रूम में मास्टरजी अपनी आदत के अनुसार बच्चों को रामभरोसे छोड़कर टेबल पर सो गए। मास्टरजी गहरी नींद में थे कि चपरासी ने जगाकर बताया- 'मास्टरजी, स्कूल के निरीक्षण के लिए उच्चाधिकारियों की टीम आई है और वह अब आपकी कक्षा की ओर ही आ रही है। मास्टरजी तनिक घबराए, लेकिन फिर कुछ सोचकर निश्चिंतता से बोले- ठीक है, आने दो और फिर सो गए। जैसे ही निरीक्षण टीम दरवाजे पर आई, मास्टरजी उबासी लेते हुए उठे और कहा- हाँ, तो बच्चों कुम्भकर्ण कैसे सोता था।

    निरीक्षण टीम यह देखकर खुश हो गई कि यहाँ तो बच्चों को हर चीज प्रैक्टिकल करके बताई जाती है।

    No comments