मास्टरजी और कुम्भकर्ण....
मास्टरजी और कुम्भकर्ण....
क्लास रूम में मास्टरजी अपनी आदत के अनुसार बच्चों को रामभरोसे छोड़कर टेबल पर सो गए। मास्टरजी गहरी नींद में थे कि चपरासी ने जगाकर बताया- 'मास्टरजी, स्कूल के निरीक्षण के लिए उच्चाधिकारियों की टीम आई है और वह अब आपकी कक्षा की ओर ही आ रही है। मास्टरजी तनिक घबराए, लेकिन फिर कुछ सोचकर निश्चिंतता से बोले- ठीक है, आने दो और फिर सो गए। जैसे ही निरीक्षण टीम दरवाजे पर आई, मास्टरजी उबासी लेते हुए उठे और कहा- हाँ, तो बच्चों कुम्भकर्ण कैसे सोता था।
निरीक्षण टीम यह देखकर खुश हो गई कि यहाँ तो बच्चों को हर चीज प्रैक्टिकल करके बताई जाती है।
No comments