• Latest Posts

    चंदूजी और बैंक का चेक

     

    Chanduji-and-the-banks-check


    चंदूजी और बैंक का चेक


    बैंक की टेलर विण्डो पर बदहवास से चंदूजी पहुँचे। बोले- 'सर! यह चेक मेरी पत्नी के नाम जारी हुआ है, मगर वह बेचारी हॉस्पिटल में है। यहाँ आ नहीं सकती। क्या ऐसी कोई सूरत नहीं, कि चेक मैं भुनवा सकूँ ?

    जब समझाया गया कि ऐसी कोई भी सूरत असंभव है, तो वह चला गया। मगर अगले दिन तो उसने कमाल कर  दिया। पत्नी की पहचान के रूप में वह ऐसी-ऐसी हैरतअंगेज चीजें लाया कि चकराए हुए बैंक अधिकारियों को उसकी पत्नी का चेक, कैश करना ही पड़ा। 

    पता है वह क्या-क्या लाया था ? एक फोटोग्राफ जिसमें उसकी पत्नी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई है। पास में लेडी डॉक्टर खड़ी है। फिर था एक बर्थ सर्टिफिकेट जिसमें नीचे नवजात शिशु के पैरों की छाप भी अंकित थी । उसके नीचे लेडी डॉक्टर का लिखा नोट था यह मैडम स्मिथ हैं। मैं इनकी डॉक्टर जोना हूँ। हाल ही में इन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है। कृपया इनका चेक कैश कर दें।

    No comments