• Latest Posts

    बीमार सुमो पहलवान

     

    sumo-wrestler

    बीमार सुमो पहलवान


    एक बार मैरे सागर भाई सा. साइबर कैफे में बैठे बाहर सड़क की ओर देख रहे थे. अचानक उन्हें सामने से आता एक सुमो पहलवान दिखा. इत्ता बड़ा आदमी तो उन्होंने जिन्दगी में कभी देखा ही नहीं था. जैसे ही वो पास आया, भाई सा. पूछ बैठे, “भाई तू कौन ?” सुमो पहलवान बोला,”सुमो पहलवान ” और चला गया.

    उसके पीछे पीछे सुमो पहलवान की बीवी निकली. कद में थोडी छोटी थी पर माशाअल्ला वो भी खाते पीते घर की हट्टी कट्टी थी. भाई सा. तो चौंक गए, बोले “अरे तू कौन ?” वो बोली, ”सुमो पहलवान ” और चली गई.

    इतने उनका बच्चा पीछे पीछे आया. कद में तो छोटा पर था सांड जैसा.

    भाई सा. बोले, 'अरे भैया तू कौन ?” वो बोला, ” सुमो पहलवान " और चला गया.

    भाई सा. हैरत मे तब पड गए जब उनके पीछे पीछे डेढ फुटिया बच्चा निकला. थोडा मनचला था. भाई सा. को ठोकर देता निकल गया. भाई सा. धड़ाम से गिरे चीख निकली और भाई सा. बोले,”हे भगवान, अरे बाबा तु कौन?” बच्चा खी खी करता बोला, ”सुमो पहलवान. और आप कौन?”

    भाई सा. कराहते हुए बोले,” हूँ तो मै भी सुमो पहलवान. आजकल थोडा बीमार चल रहा हूँ.”

    No comments