• Latest Posts

    ईष्ट देव

     

    favorite god


    ईष्ट देव


    एक बार एक सरदार जी, हिन्दू, मुस्लिम और अंग्रेज हनुमान के मन्दिर के बाहर बैठे थे। सभी हनुमान को अपने अपने धर्म का बता रहे थे।

    जी हमारे ईष्ट देव है। रामायण मे इसका उल्लेख है। हिन्दू बोला : “हनुमान जी हमारे ईष्ट देव

    मुसलमान : “हनुमान शब्द, सुलेमान से बना है, इसलिए हनुमान मुसलमान हुए"

    अंग्रेज बोला: “हनुमान, हैनीमैन, सुपरमैन शब्द से बना है, इसलिए हनुमान अंग्रेज हुए । ” 

    सरदार बहुत देर तक बकझक सुनता रहा, आखिर मे बोला : “ हनुमान सरदार थे" सभी : "कैसे?"

    सरदार : देखो, बीबी किसकी गयी थी? राम की। लेकर कौन गया था ? रावण | लंका मे जाकर कौन पिला था? हनुमान । सिर्फ़ एक सरदार ही बिलावजह कंही भी पिल सकता है। इसलिए हनुमान सरदार थे।


    No comments