डॉक्टर और पेंचकस
डॉक्टर और पेंचकस
डॉ. सुनील के पास एक आदमी भागा भागा आया. बोला, ” डोकटर साहेब, देखो मेरी बीवी को क्या हो गया है. कब से चिल्लम चिल्ली कर रही है. "
डॉक्टर बोले,”कोई गल्ल नहीं, अन्दर इनकी जाँच करते हैं" थोडी देर बाद डॉक्टर बाहर आए और बोले, " नर्स जल्दी से पेचकश दो”. आदमी डर गया - ओये यह क्या?
थोडी देर बाद डॉक्टर साहेब फिर बाहर आए और बोले, "धत्त तेरे कि पत्ता नही कै हो गया है, नर्स जल्दी से हथौडा दो.” अब तो बेचारा आदमी बुरी तरह डर गया. बोला, ” मालिक मेरी बीवी को हुआ क्या है?”
डॉक्टर साहेब बोले,” अरे बापु चेक तो करने दो. यहाँ तो मेरी बेग ही नही खुल रही है. "
No comments