• Latest Posts

    आरती श्री श्याम जी की

    Aarti of Shree Shyam Ji


     आरती श्री श्याम जी की 

    ॐ जय श्रीश्याम हरे, प्रभु जय श्रीश्याम हरे।
    हमा निज भक्तन के तुमने पूरण काम करे॥ 
    हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, गल पुष्पों की माला, सिर पर मुकट धरे।
    पीत बसन पीताम्बर, कुण्डल कर्ण पड़े। 
    हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, रत्नसिंहासन राजत, सेवक भक्त खड़े।
    लाखेवत धूप अग्नि पर, दीपक ज्योति जरे॥ 
    हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, मोदक खीर चूरमा, सुवर्ण थाल भरे।
    सेवक भोग लगावत, सिर पर चंवर ढुरे॥ 
    हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, झांझ, नागारा और घड़ियावल, शंख मृदंग घुरे।
    जान भक्त आरती गावें, जय जयकार करे। 
    हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
    कसेवक जब निज मुख से, श्रीश्याम श्याम उचरे॥ 
    हरि ॐ जय श्रीश्याम हरे, श्रीश्याम बिहारीजी की आरती, जो कोई नर गावे।
    गावत दासमनोहर, मन वान्छित फल पावे॥

    No comments