• Latest Posts

    पाँच बहुमूल्य रत्न

    Five-precious-gems


    पंचरत्न महर्षि कपिल प्रतिदिन गंगा स्नान के लिए जाया करते थे। मार्ग में एक गाँव पड़ता था। कृषक लोग उसमें रहा करते थे। जिस रास्ते से महामुनि जाया करते थे, उसमें एक विधवा गरीब स्त्री की भी झोंपड़ी पड़ती थी। महामुनि जब भी उधर से निकलते विधवा या तो चरखा कातते मिलती या धान कूटते। पूछने पर पता चला कि उसके पति के अतिरिक्त घर में आजीविका चलाने वाला और कोई है नहीं, सारे परिवार का भरण-पोषण उसी को करना पड़ता है।

    मुनि कपिल को उसकी इस अवस्था पर बड़ी दया आई। उन्होंने उसके पास जाकर कहा-"भद्रे! मैं इस आश्रम का कुलपति कपिल हूँ। मेरे कई शिष्य राज्य-परिवारों से संबंध रखते हैं, तुम चाहो तो तुम्हारे लिए आजीविका की स्थायी व्यवस्था कराई जा सकती है। तुम्हारी असहाय अवस्था मुझसे देखी नहीं जाती।"

    गरीब स्त्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा-"देव! आपकी इस दयालुता के लिए हार्दिक धन्यवाद। किंतु आपने पहचानने में भूल की, न तो मैं असहाय ही हूँ और न ही निर्धन। आपने देखे नहीं, मेरे पास पाँच ऐसे रत्न हैं, जिनसे चाहूँ तो मैं स्वयं राजाओं जैसा जीवन प्राप्त कर सकती हूँ, मैंने उसकी आवश्यकता अनुभव नहीं की, इसलिए वह पाँच रत्न सुरक्षित रखे हैं।"

    कपिल बड़े आश्चर्यचकित हुए। उन्होंने पूछा-"भद्रे ! अनुचित न समझें तो वह रल कृपया मुझे भी दिखाएँ। देखू तो तुम्हारे पास कैसे रत्न हैं।"

    गरीब स्त्री ने आसन बिछा दिया। बोली-"आप थोड़ी देर बैठे, _अभी रत्न दिखाती हूँ।" यह कहकर स्त्री पुनः चरखा कातने लगी।

    थोड़ी देर में उसके पाँच बेटे विद्यालय से लौटकर आए। उन्होंने माँ के पैर छूकर कहा-"माँ! हमने आज भी किसी से झूठ नहीं बोला, किसी को कटु वचन नहीं कहा, गुरुदेव ने जो सिखाया और बताया उसे परिश्रमपूर्वक पूरा किया है।"

    कपिल मुनि को और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं पड़ी, उन्होंने गरीब स्त्री को प्रणाम कर कहा-"भद्रे ! सचमुच तुम्हारे पाँच रत्न बहुमूल्य हैं, ऐसे अनुशासित बच्चे जिस घर में, जिस देश में हों, वह कभी अभावग्रस्त नहीं रह सकता।"

    No comments