अब कहाँ है 'मालगुडी डेज' का स्वामी
अब कहाँ है 'मालगुडी डेज' का स्वामी
'मालगुडी डेज'... इस धारावाहिक का नाम लेते ही इसकी मधुर बांसुरी की धुन अपने आप ही कानों में गूंजने लगती है। फिर अचानक ही दूसरी आवाज आती है 'स्वामी'। ये नाम आते ही एक छवि आंखों के सामने आती है। एक छोटा बच्चा महज आठ या नौ साल का। जो धोती- कुर्ता पहने हुए है, उसके ऊपर एक ब्लेजर और सिर पर टोपी। इसके तुरंत बाद फिर कानों में गूजने लगता है 'स्वामी मेरे सपनों को पूरा करेगा'।गिरीश कर्नाड का ये धारावाहिक ऐतिहासिक धारावाहिकों की सूची में शामिल होता है। ये धारावाहिक एक छोटे बच्चे 'स्वामी' पर आधारित था। ये एक ऐसा धारावाहिक था जो आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस धारावाहिक के साथ एक बार फिर से स्वामी की याद लोगों को आ गई। क्या आप जानते हैं कि इस धारावाहिक में स्वामी की भूमिका किसने निभाई थी?
नहीं जानते होंगे ना! तो हम आपको बताते हैं। इस धारावाहिक में स्वामी का किरदार मास्टर मंजूनाथ ने निभाया था। इस किरदार में मंजूनाथ को खूब पसंद किया गया था। आज भी उनके किरदार की तारीफ की जाती है। लेकिन 'मालगुडी डेज' के बाद मंजूनाथ लोगों को कहीं दिखाई नहीं दिए। लोगों में उनके बारे में जानने की आस एक बार फिर से उठ गई है। हालांकि मालगुडी डेज के बाद भी मंजूनाथ टेलीविजन से कहीं गायब नहीं हुए थे।
मास्टर मंजूनाथ उर्फ 'स्वामी' ने महज तीन साल की उम्र से ही अभिनय की ओर रुख कर लिया था। उन्होंने 68 कन्नड़, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में काम किया। हालांकि उनका स्वामी किरदार सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। मास्टर मंजूनाथ ने कई सुपरहिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ में अमिताभ के बचपन का किरदार निभाया था। हालांकि 19 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग छोड़कर अपना ध्यान पूरी तरह से पढ़ाई पर लगा दिया था।
19 साल की उम्र में अभिनय में करियर छोड़ने के बाद उन्होंने कभी फिर टेलीविजन पर वापसी नहीं की। हालांकि अपने एक पुराने इंटरव्यू में मास्टर मंजूनाथ ने कहा था कि वो खुद को 'स्वामी' का किरदार मिलने पर बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं। फिलहाल मंजूनाथ टेलीविजन की दुनिया छोड़ पीआर प्रोफेशनल के रूप में काम कर रहे हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और बच्चा भी है।

No comments