• Latest Posts

    वर्क फ्रॉम होम से कर्मचारियों के सामाजिक संपर्क और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम - सत्या नडेला

    Serious-consequences-on-social-interaction-and-mental-health-of-employees-from-work-from-home---Satya-Nadella

     वर्क फ्रॉम होम से कर्मचारियों के सामाजिक संपर्क और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम - सत्या नडेला

    संक्रमण के कारण दुनिया की तमाम कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की सुविधा दी है। गूगल और फेसबुक ने कहा है कि उनके कर्मचारी साल 2020 के अंत तक घर से काम कर सकते हैं, वहीं माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे चाहें तो रिटायरमेंट तक घर से काम कर सकते हैं, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला तमाम कंपनियों के सीईओ से इतर राय रखते हैं।

    सत्या नडेला का मानना है कि हमेशा के लिए घर से काम करना ठीक नहीं है। नडेला के मुताबिक ऐसा करने से कर्मचारियों के सामाजिक संपर्क और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम पड़ सकता है। सत्या नडेला ने द न्यूयॉर्क टाइम्स से खास बातचीत में कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस किसी भी कीमत पर ऑफिस की मीटिंग की जगह नहीं ले सकता।

    नडेला ने द न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, 'घर से काम करने के कारण कर्मचारी अपने समाज के दूर हो सकता है। उसके सामाजिक सूत्र खत्म हो सकते हैं। इसके अलावा घर से काम करना कर्मचारियों के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर भी खतरनाक है। हम भले ही आज महामारी की वजह से हम घर से काम कर रहे हैं लेकिन हमेशा के लिए यह ठीक नहीं है।'

    गौरतलब है कि सत्या नडेला ने पिछले महीने महामारी के कारण दुनिया में बहुत कुछ बदला है। उन्होंने कहा कि जो बदलाव अगले दो साल में दिखने वाले थे, वो महज दो महीने में दिख गए। संक्रमण के कारण डिजिटल तौर पर दुनिया में काफी तेजी से बदलाव हुआ है।

    No comments